बागेश्वर। डिग्री कॉलेज बागेश्वर की टीम ने पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता जीत ली है। शनिवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में जिले की टीम ने आठ स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।
अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में डिग्री कॉलेज के बागेश्वर के नमीष रावत,विवेक साह, गोकुल खेतवाल, प्रशांत कुमार, ने स्वर्ण और विवेक नेगी ने रजत पदक जीता। बालिका वर्ग में विशाखा साह, प्रियंका पांडेय, ज्योति दोसाद ने स्वर्ण और पूजा आर्या ने रजत पदक जीतकर टीम को खिताब दिलाया। टीम के कोच डॉ. विरेंद्र दानू और मैनेजर धर्मेंद्र बोरा ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया है।