logo

बागेश्वर की हेमा कोरंगा बनी आईआईटी रुड़की में बैटमिंटन कोच

खबर शेयर करें -

हेमा कोरंगा का आईआईटी रुड़की में बैडमिंटन कोच के पद पर चयन हुआ है। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो और राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। उनकी उपलब्धि जिले के खेलप्रेमियों ने खुशी जताई है।

मूल रूप से कपकोट तहसील की हेमा कोरंगा का परिवार चौरासी (बागेश्वर) में रहता है। हेमा ने कोच कमलेश तिवारी और किरन नेगी से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लिया। ताइक्वांडो में उन्होंने स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी की, जबकि ओपन वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। बैडमिंटन में वह यूनिवर्सिटी से ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी कर चुकी हैं। उन्होंने ग्वालियर से खेल में बैचलर और ‌मास्टर्स डिग्री हासिल की। बेंगलूरु से बैडमिंटन कोचिंग का डिप्लोमा प्राप्त किया। वर्तमान में वह बेंगलूरु से खेल विषय पर पीएचडी कर रही हैं। हेमा का कहना है कि सफलता से अधिक महत्व कोचिंंग और कोच का होता है। बेसिक की सही जानकारी होने पर ही सफलता लंबे समय तक बनी रह सकती है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय पिता दान सिंह कोरंगा, माता जानकी कोरंगा, कोच कमलेश तिवारी, किरन नेगी, बैडमिंटन कोच प्रोफेसर जयश्री आचार्य और सौन सन्याल को दिया। उनकी उपलब्धि पर ताइक्वांडो संघ के सीवीएस बिष्ट, डीएस परिहार, अनिल कार्की, संजय वर्मा, बैडमिंटन संघ के सुरेश खेतवाल, विपिन कर्नाटक, डॉ. हरीश दफौटी आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp