बागेश्वर।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लिए खेल जगत से बड़ी खुशखबरी आई है। जिले के सुमटी की होनहार क्रिकेटर प्रेमा रावत का चयन आगामी इंडिया ए महिला टीम में हुआ है, जो अगस्त 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। प्रेमा इस टीम के साथ तीन टी20, तीन 50 ओवर के मुकाबलों और एक चार दिवसीय मैच में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
घर-परिवार और इलाके में खुशी की लहर
बागेश्वर की गलियों में प्रेमा रावत के चयन की खबर फैलते ही उनके परिजनों, मित्रों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाई बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। प्रेमा के माता-पिता ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि प्रेमा बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनूनी रही हैं और कठिन परिश्रम से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
प्रेमा बोलीं देश के लिए अच्छा प्रदर्शन ही मेरा सपना
अपने चयन पर प्रेमा रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूँ कि मुझे इंडिया ए की जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिल रहा है। मेरा सपना है कि मैं देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करूँ और एक दिन भारत की सीनियर टीम का भी हिस्सा बनूँ। मैं अपने कोच, परिवार और जिले के सभी लोगों की आभारी हूँ जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।
कड़ी मेहनत से बनी मिसाल
बता दे कि पहाड़ी इलाकों की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद प्रेमा रावत ने अपने खेल को ऊँचाई तक पहुँचाया। प्रेमा की यह उपलब्धि जिले की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
प्रेम के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।






