नशा तस्करों के विरूद्ध बागेश्वर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4.55 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत नशे की बढ़ते हुई प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने/ नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत संलिप्तो के धरपकड़ किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ए0एन0टी0एफ0/एस0ओ0जी0 टीम को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में ए0एन0टी0एफ0/एस0ओ0जी0टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान भिटाल गाँव, नुमाइशखेत रोड बागेश्वर पर अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र आन सिंह निवासी दारसो कोतवाली बागेश्वर जनपद बागेश्वर,उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 4.55 ग्राम स्मैक बरामद कर उक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु0अ0 संख्या 05/2023 धारा 8/21 NDPS act पंजीकृत किया गया।