logo

कीवी उत्पादन के लिए बागेश्वर की बन रही है पहचान, कीवी की पहली खेफ गोरखपुर मंडी को हुई रवाना

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी अनुराधा पाल व मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बुधवार जनपद के शामा में उत्पादित कीवी की पहली खेप को गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो इस सीजन की पहली कीवी है। पहली खेप में 20 कुंतल कीवी गोरखपुर मंडी भेजी गयी। इससे लगभग 5 लाख से अधिक के शुद्ध लाभांश होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि कीवी का निर्यात करना जनपद के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व की आपदाओं से सबक नहीं ले रही सरकार, हरीश ऐठानी ने उठाए आपदा प्रबंधन पर गंभीर सवाल

जिलाधिकारी ने पिंडारी रोड स्थित कीवी आउटलेट में कीवी को रवाना किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद ने कीवी उत्पादन करने में अपनी अलग पहचान बनाई है। कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा विभागीय योजना के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना का लाभ लेकर किसान आर्थिक दृष्टि से मजबूत हो रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समय के अनुसार खेती करने के लिए किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को चाहिए कि वह इन योजनाओं का लाभ लें।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में 5 जुलाई को सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि कीवी आउटलेट की सफलता से कीवि उत्पादक प्रगतिशील किसान बेहद उत्साहित है। बताया कि वर्तमान में जिले में 80 लाख से अधिक का कीवी कारोबार हो रहा है, जो इस वर्ष 15 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। बताया कि बुधवार को भेजी जा रही कीवी से पांच लाख के लाभ का अनुमान है। इस अवसर पर कीवी मैन भवान सिंह कोरंगा ने कीवी उत्पादन के तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे कई स्थानीय महिला-पुरुषों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान हरीश कोरंगा समेत सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp