logo

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 39 स्वर्ण पदक के साथ बागेश्वर प्रथम, जिले खिलाड़ियों ने जीते कुल 77 पदक।

खबर शेयर करें -

ताइक्वांडो एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वधान में उत्तराखंड राज्य स्तरीय ऑफिशियल ताइक्वांडो प्रतियोगिता जिसका आयोजन देहरादून में 25 से 26 जून 2022 को टच वुड स्कूल देहरादून में किया गया, था इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलो के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , प्रतियोगिता में सब जूनियर ,जूनियर ,कैडेट ,सीनियर के क्यूरेगी व पूमसे के भार वर्गों में प्रतियोगिता संपन्न हुई, प्रतियोगिता में जनपद बागेश्वर की टीम ने 39 स्वर्ण पदक , 18 रजत पदक वह 20 कांस्य पदक लेकर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, जनपद की टीम के साथ कोच, मैनेजर व निर्णायको मे कमलेश तिवारी, अनीता पांडे, ललित नेगी, गोकुल खेतवाल, अनिल कार्की, जगदीश जोशी, किशोर कुमार, विजय गडिया रहे। टीम के इस प्रदर्शन पर ओलंपिक संघ के राजीव मेहता, डा डी०के० सिह, चन्द्र विजय बिष्ट, दरवान परिहार, अनिल कार्की, आशीष धपोला,किरन नेगी, मनीष गडिया सहित परिवहन मंत्री व बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, कपकोट के विधायक सुरेश गडिया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व जिला पंचायत हरीश ऐठानी, ज़िलाधिकारी विनित कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिह सौन व विवेकानंद स्कूल के प्रधानाचार्य विवेकानंद अव्वल सिह तोपाल सहित खेलप्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएँ दी है

यह भी पढ़ें 👉  भराड़ी में उत्तरायणी मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम-

देवाशीष ,पवन नेगी ,तनुज दानू कृष्णा शाह, भूमिका टाकुली लता कोरंगा, वर्षा देवली,कार्तिक पांडे, योगेश धामी,खुशी बाफिला, दिया जोशी, अमन पांडे,विनय गोस्वामी,मानवी रावत, प्रियंका पांडे, विवेक शाह,साहिल मिश्रा, महेंद्र परिहार, विशाखा साह, पीयूष मेहता, अभिषेक पाठक, यशराज वर्षा, भूमिका,याशिका, गोकुल गिरी, अभिषेक चौबे,अनुष्का जोशी, ललित, प्रियांशु मोहित, दिवाकर लक्ष्मी, नीरज खुशी, दिवाकर, नीरज, सिद्धार्थ, जगदीश जोशी।

Leave a Comment

Share on whatsapp