logo

बागेश्वर उपचुनाव : 1 से 14 राउंड तक की मतगणना का आंकड़ा, कब कौन रहा आगे कौन पीछे …

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग में जब पहले राउंड की मतगणना पूरी हुई तो कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए थे। कांग्रेस के बसंत कुमार ने अप्रत्याशित रूप से 754 वोट की बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसा लगने लगा था कि कहीं बागेश्वर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर तो नहीं हो ने जा रहा है।

पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 वोट मिले तो वहीं बीजेपी की पार्वती दास 2191 वोट पाकर 754 वोटों से पिछड़ गई थीं. यूकेडी के अर्जुन देव 52, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 27 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली पहले राउंड में सिर्फ 10 वोट पा सके थे।

दूसरे राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 4554 वोट मिले थे. इसके मुकाबले बीजेपी की पार्वती दास को 4339 वोट मिले. दूसरे राउंड में बसंत कुमार सिर्फ 195 वोटों से आगे थे. अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो यूकेडी के अर्जुन देव 106 वोट, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 72 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली सिर्फ 28 वोट पा सके. चौंकाने वाली बात ये रही कि यूकेडी, सपा और उपपा से ज्यादा वोट तो नोटा को 155 मिले थे.

तीसरे राउंड में मिले वोटों की बात करें तो तीसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 6774 वोट और कांग्रेस के बसंत कुमार को 6773 वोट मिले थे. यूकेडी के अर्जुन देव को 172 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 130 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 57 वोट ही मिले थे. शीर्ष दो उम्मीदवारों के बाद तीसरे नंबर पर नोटा था. नोटा को तीसरे राउंड की समाप्ति पर 241 वोट मिल चुके थे.

चौथे राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी की प्रत्याशी पार्वती दास 10,099 वोट पा चुकी थीं. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 9,623 वोट मिले थे चौथे राउंड की समाप्ति पर यूकेडी के अर्जुन देव को 256 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 197 वोट और उपपा के भागवत कोहली को मात्र 87 वोट ही मिल सके. इस दौरान नोटा ने इन तीनों प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए 400 वोट प्राप्त कर लिये थे.

पांचवें राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार को 1091 वोटों से पछाड़ चुकी थीं. तब तक पार्वती दास को 12,436 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 11,345 वोट मिले थे. पहले राउंड में बढ़त बनाने वाले कांग्रेस के बसंत कुमार पिछड़ते जा रहे थे. उधर यूकेडी के अर्जुन देव को पांचवे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर 307 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 238 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 107 वोट ही मिल सके. नोटा फिर छलांग लगाते हुए 490 तक पहुंच गया था.

छठवें राउंड की मतगणना पूरी होने पर यूकेडी के अर्जुन देव को 358 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 291 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 126 वोट ही मिल सके. नोटा इन तीनों प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 585 वोट हासिल कर चुका था.

सातवें राउंड की मतगणना खत्म होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की कांग्रेस के बसंत कुमार पर बढ़त थोड़ा कम हुई. 6वें राउंड में जो बढ़त 1700 वोटों की थी, वो सातवें राउंड की समाप्ति पर 1542 रह गई थी. लेकिन तब भी ये बढ़त भारी थी. सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18,299 वोट मिल चुके थे. इसके विपरीत कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16,757 वोट मिले थे.

आठवें राउंड की मतगणना संपन्न होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने बढ़त को और मजबूत कर दिया. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2177 वोटों से पीछे छोड़ दिया था. आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20,850 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18,673 मत मिले थे.

नवें राउंड की मतगणना समाप्त होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने बढ़त और मजबूत कर ली थी. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार पर 2261 वोट की बढ़त बना ली थी. 9वां राउंड समाप्त हुआ तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को पार्वती दास 23,420 वोट मिल चुके थे. दूसरी ओर कांग्रेस के बसंत कुमार को 21,159 वोट प्राप्त हुए थे.

दसवें राउंड मतगणना जब पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की बढ़त थोड़ा कम हुई. 9वें राउंड की समाप्ति पर जहां पार्वती दास 2261 वोटों से आगे थीं, वहीं 10वें राउंड की समाप्ति तक ये बढ़त थोड़ा कम होकर 2041 रह गई थी. लेकिन 55.44 फीसदी मतदान में ये बढ़त काफी मायने रखती थी. दसवें राउंड की समाप्ति तक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25,094 वोट मिले थे. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 23,053 वोट मिले थे.

ग्यारहवें राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की लीड 2259 पहुंच गई थी. 10वें राउंड में हुई कमी को पार्वती दास ने इस बार पूरा किया. 11वें राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 27,123 वोट मिले थे. उनके मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 24,864 वोट ही मिले थे. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास जीत की ओर बढ़ती चली गई थीं.

बारहवें राउंड की मतगणना जब संपन्न हुई तो बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार को 2357 वोटों से पीछे छोड़ चुकी थीं. इस राउंड तक पार्वती दास को 29,108 वोट मिले थे. कांग्रेस के बसंत कुमार को 26,751 वोट मिले थे. उधर तीन अन्य प्रत्याशी लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे. 

तहरवें राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2726 वोटों से पछाड़ दिया था. 13वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 31,411 वोट मिले. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28,685 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर चल रहे नोटा का शानदार प्रदर्शन जारी था. नोटा ने 1189 वोट हासिल कर लिए थे. यानी बागेश्वर विधानसभा सीट के 1189 लोगों को बाकी की तीन दलों के प्रत्याशियों से ज्यादा भरोसा नोटा पर था.

चौदहवें और अंतिम चरण की काउंटिंग जैसे ही खत्म हुई बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव जीत चुकी थीं. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोटों से हरा दिया था. जब पूरी मतगणना खत्म हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को कुल 33,247 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के बसंत कुमार 30,842 वोट पाकर बागेश्वर का बादशाह बनने से 2405 वोटों से पीछे रह गए

मतगणना समाप्त होने तक उत्तराखंड की दोनों क्षेत्रीय पार्टियों उत्तराखंड क्रांति दल UKD और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी UPP का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. यूकेडी के अर्जुन देव को सिर्फ बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 में पड़े कुल 67,108 वोटों में से सिर्फ 876 वोट ही मिल सके. उत्तराखंड की दूसरी स्थानीय पार्टी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी तो महज 273 वोट ही पा सकी. उपपा के भागवत कोहली सबसे आखिर में रहे. उपपा से ज्यादा वोट तो यूपी की पार्टी सपा ने पाए. सपा के भगवती प्रसाद को 648 वोट मिले. नोटा इन तीनों पार्टियों पर भारी पड़ा. नोटा को 1282 मिले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp