चारधाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है। देश और विदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने केदारधाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किये और अपने पिता के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, इस मौके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साइना नेहवाल को बाबा केदार का प्रसाद भेंटकर उनका केदारपुरी में स्वागत किया।
रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक विजेता साइना नेहवाल ने अपने पिता डॉ. हरवीर सिंह नेहवाल के साथ केदारपुरी पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किये. इस मौके पर साइना ने कहा कि वह खुशनसीब है कि उसे बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला. साथ ही उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि बदरी केदार मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन के सहयोग से यात्रा व्यवस्थित ढंग से चल रही है. बाबा केदार सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करें।
इसके साथ ही साइना नेहवाल रविवार को भगवान नारायण की नगरी श्री बदरीनाथ धाम भी पहुंची। यहां उन्होंने भगवान श्री बदरीविशाल जी के दर्शन किये।
प्रसिद्ध बैटमिंटन खिलाड़ी साइना केदारनाथ के बाद भू-वैकुण्ठ धाम बद्रीनाथ पहुंची। यहाँ उन्होंने अपने पिता के साथ भगवान नारायण के दर्शन/,पूजन किये। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने उनका स्वागत करते हुए उन्है भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद व अंगवस्त्र भेँट किया।