logo

बडीगांव गुलदार ने महिला पर किया हमला, महिला की मौत।

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ प्रखंड धरासू रेंज के अंतर्गत बडीगांव में गुलदार ने एक महिला पर घात लगाकर हमला किया। गुलदार के हमले से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। 32 वर्षीय महिला की मौत के बाद क्षेत्र में लोगों के दहशत का माहौल। 

ग्रामीणों ने बताया की महिला का नाम सुनीता देवी है जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री है और देर शाम को गांव के पास खेतों में घास काटने गई थी। अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।  घटना की सूचना वन विभाग की टीम तत्काल मोके के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार बड़ीमणि गांव की सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल रोजाना की तरह करीब साढ़े पांच बजे अपने खेतों में घास काट रही थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार से जान बचाने के लिए सुनीता देवी ने काफी संघर्ष किया। लेकिन आखिर वह आदमखोर गुलदार से अपनी जान नहीं बचा सकी। उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुनीता के अचानक चले जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है। अब क्षेत्र में गुलदार हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp