logo

बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा पहुची बागेश्वर, बाबा बागनाथ मंदिर मे हुआ भव्य स्वागत।

खबर शेयर करें -

बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा बाबा बागनाथ की धरती पर पहुंची। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं और ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया। डोली संयोजक पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी डोली यात्रा की अगुवाई कर रहे।

उत्तराखंड सरकार में पूर्व काबीना मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि यह यात्रा विगत 23 वर्षों से संचालित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति कायम रहे, हमारी संस्कृति जिन्दा रहने का संदेश देना है । नैथानी ने कहा कि यात्रा की शुरुआत टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना के ग्यारह गांव हिंदाव के विसोन पर्वत से हुई है। पुराणों के अनुसार  विसोन पर्वत पर गुरु वशिष्ठ ने तप किया था। उन्होंने बताया कि डोली प्रतिवर्ष 30 दिनों तक उत्तराखंड के 13 जिलों में कुल मिलाकर 10500 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। यात्रा भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती है। यात्रा का समापन गंगा दशहरे के दिन होता है। कहा कि इस वर्ष विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का शुभारंभ 11 मई को हरिद्वार से शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड को तीर्थाटन के क्षेत्र में अग्रणी बनानां व चार धाम के अलावा सभी धामो को आगे लाना है। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, बागनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष नंदन सिंह रावल, जूना अखाड़ा के शंकर गिरी महाराज,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp