logo

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर में “नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता रैली” का आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने आज “नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव और उनसे बचाव” विषय पर एक जागरूकता रैली निकालकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया। यह रैली “नशीली दवाओं के विरुद्ध जागरूकता अभियान” के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए आम जनमानस से नशे से दूर रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित, 125 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

रैली की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अपर्णा कांडपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नशा आज की पीढ़ी के लिए एक गंभीर खतरा है, और इस तरह की रैलियों के माध्यम से समाज को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क के बीचों-बीच गुलदार देख स्कूटी समेत नीचे गिरा युवक,हुआ चोटिल

रैली में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और संगठन का परिचय देते हुए रैली में प्रतिभाग़ किया। उनके साथ विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। छात्र-छात्राओं ने “नशे को कहो ना”, “स्वस्थ जीवन ही सच्चा जीवन”, जैसे नारों के पोस्टर लेकर नगर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह से लौट रही मैक्स वाहन खाई में गिरी, दो लोग घायल

इस आयोजन के माध्यम से न केवल छात्रों में सामाजिक चेतना का विकास हुआ, बल्कि आम नागरिकों के बीच भी नशे के प्रति जागरूकता बढ़ी। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp