पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिर रही है। एक दिन पहले आईटीआई हरिद्वार के प्रिंसिपल धारीवाल को सस्पेंड किया था। अब वन अधिकारी तनुजा भी गड़बड़ी के मामले में निलंबित कर दी गई है।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने दून में तैनात सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है।
तनुजा परिहार के खिलाफ तराई केंद्रीय प्रभाग रुद्रपुर में तैनाती के दौरान प्लांटेशन में गड़बड़ी करने समेत कुछ और अन्य आरोप की जांच चल रही थी। जांच के दौरान ही इसका दूध डिवीजन में तबादला कर दिया गया था।
तनुजा परिहार ने सिर्फ कागजों में ही प्लांटेशन की थी। निरीक्षण करने पर प्लांटेशन वाली जमीन पर सिर्फ पत्थर ही मिले थे। जांच में परिहार प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई है उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव के द्वारा बताया गया कि उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी होगी।