logo

आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े पांच लोगो को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

असम पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े बांगलादेश के एक संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर बीती रात असम के बारपेटा और कलगछिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं। पुलिस के अनुसार मोहम्मद सुमन उर्फ सैफुल इस्लाम उर्फ हारूण रशीद, खैरूल इल्लाम(27), बादशाह सुलैमान(28) , नौशाद अली(40) और तैमुर रहमान खान(54) को गिरफ्तार किया गया है सभी आरोपी बांगलादेश के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बांगलादेश का रहने वाला सैफुल कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से भारत आया और धकालीपारा इलाके में एक मस्जिद में शिक्षक के रूप में काम करने लगा। इस बीच उसने चार लोगों को अंसारूल्ला बांगला टीम नामक संगठन से जोड़ा। इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। उसका इरादा बारपेटा जिला को जेहादी गतिविधियों का अड्डा बनाना था साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों को भी अंजाम देने का मंसूबा था। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं। सभी आरोपी आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment

Share on whatsapp