logo

आशा और आशा फैसिलिटेटरों ने नारेबाजी के साथ कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा तथा आशा फैसिलिटेटरों ने नारेबाजी के साथ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह लंबित मांगों का समाधान नहीं होने से आक्रोशित हैं। मिशन के तहत वह शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में खड़िया खनन : कोर्ट कमिश्नरों की रिपोर्ट से कठघरे में धामी के अफसर

आशा तथा फैसिलिटेटर तथा आशा संगिनी को सरकार तथा आम जनता स्वास्थ्य विभाग की रीड़ मानती है। लेकिन वह समस्याओं का समाधान के लिए परेशान हैं। ईमानदारी तथा निष्ठा से काम कर रही हैं। कोविडकाल में उनकी अहम भूमिका रही। वर्तमान में भी वह कई किमी तक पैदल चल कर योजनाओं को गांव पहुंचा रहीं हैं। उन्होंने सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सामाजिक सुरक्षा, सेवा नियमावली, ईपीए की सुविधा आदि देने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान सावित्री देवी, भावना धपोला, गंगा देवी, जानकी देवी, रजनी देवी, खष्टी देवी, चंपा देवी, सुनीता हरड़िया, प्रेमा कोरंगा, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp