logo

जेल छूटते ही चोर ने 8 दुकानों मे किया हाथ साफ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में जेल से छूटते ही आरोपी ने 2 दिनों के भीतर 8 दुकानों का ताला तोड़ नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. मामले में हल्द्वानी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी किए गए नगदी और सामान को भी बरामद कर लिया है. आरोपी के ऊपर पूर्व में 28 मुकदमे दर्ज हैं.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि शहर में 2 दिनों के भीतर में 8 दुकानों का ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी के अलावा माल चोरी करने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो पूर्व में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा है, जो लालकुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ा है. आरोपी के ऊपर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन मुकदमे सहित 28 मामले दर्ज हैं.

Ssp ने बताया कि आरोपी हाल में ही जेल से छूट कर आया था और फिर से चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया. पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देता है.

Leave a Comment

Share on whatsapp