logo

पचास हजार के नकली नोट के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

खानपुर पुलिस टीम ने बॉर्डर के पास दल्लावाला गांव में चेकिंग के दौरान एक क्वीड कार से पचास हजार के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को भी भी खंगाला जा रहा है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया कि लक्सर खानपुर क्षेत्र में नकली नोटों के चलने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान व खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। साथ ही टीम को निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में नकली नोटों का चलन हो रहा है उन्हें चिन्हित किया जाए। जिसमें सुराग हाथ लगा कि कुर्बान नाम का एक व्यक्ति इस तरह के कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया चेकिंग के दौरान जब इसकी एक क्वीड कार को रोका गया और तलाशी ली गई तो इनके पास से नकली नोट बरामद हुए। उन्होंने बताया इसके साथ मनोज से भी पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया इनके द्वारा नकली नोट चलाये जा रहे थे। उन्होंने बताया इन दोनों से स्कैनर, प्रिंटर, सीट, कटर स्केल सहित पचास हजार सौ सौ रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए हैं। इन दोनों के साथ-साथ इसमें और लोग भी शामिल हो सकते हैं। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। दोनों आरोपी कुर्बान उर्फ लालू पुत्र इस्लाम निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व मनोज पुत्र राजेंद्र निवासी झिंझाना थाना शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp