उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में आम आदमी पार्टी आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करते हुवे बड़ा एलान। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शहीदों के परिजनों को आप सरकार एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगी, साथ ही पूर्व सैनिक को सरकारी नोकरी भी देगी।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सबकी नजर सैनिक और उनके परिवारों पर है। आज देहरादून में आम आदमी पार्टी की ब्रह्द रैली में केजरीवाल ने सबसे पहले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया है और सैनिकों परिवारों को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद शहीदों के परिवारों एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वे राजनीति में आए थे तो देखते थे कि शहीदों को पूछने वाला कोई नहीं था. दिल्ली में केवल एक सिलाई मशीन शहादत करने वाले की पत्नी को दी जाती थी, लेकिन जब उनकी सरकार दिल्ली में आई तो उन्होंने शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सैनिकों को उत्तराखंड में सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अपील की है कि वो आप को वोट दें और उत्तराखंड का नवनिर्माण करें। यदि पूर्व सैनिकों ने तय कर लिया तो आम आदमी पार्टी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। पूर्व सैनिकों से हाथ जोड़कर देश के नाम अपील करता हूं, सब मिलकर देश के बारे में सोच कर कर्नल कोठियाल को मौका दें। प्रदेश का 20 सालों में से 10 साल भाजपा और 10 साल कांग्रेस ने मिलकर बेड़ा गर्क किया। अब इन दोनों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
हम वादे और इरादे नही बदलते हमने शिक्षा को सुधारने का काम किया है और स्वास्थ्य को बेहतर करने का भी काम किया है। उत्तराखंड मे जब हमने 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही को मुख्यमंत्री धामी इसका मजाक उड़ा रहे थे मुख्यमंत्री खुद 5 हजार यूनिट फ्री बिजली लेते है और जनता को हमने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया तो इनको मिर्ची लगने लगी है। इनके विधायक हर चीज फ्री मे लेते है और जनता को देने की कोई बात करता है तो उसे जुठ बताते है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी वादा करती है उसे पूरा करती है इसी लिए हम गारंटी भी देते है।






