logo

सिलक्यारा टनल में फिर हुआ हादसा, एक मजबूर की हुई मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में शॉटक्रीट मशीन पलटने से सोमवार 25 मार्च को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद काम रोक दिया गया था।

बता दे कि मशीन सुरंग के पास ही काम कर रही थी तभी मशीन अचानक पलट गई। मशीन की चपेट में आने से हेल्पर गोविंद कुमार की मौत हो गई। 24 साल का गोविंद कुमार पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था। इस मामले में चौकी प्रभारी जीएस तोमर ने बताया कि ये हादसे कैसा हुआ इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

नवंबर में भूस्खलन के कारण सिलक्यारा टनल के दूसरे छोर पर काम कर रहे करीब 41 मजदूर फंसे गए थे। करीब 17 दिन लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया था। इस हादसे के करीब दो महीने बाद सिलक्यारा टनल में फिर से काम शुरू किया गया है।


फिलहाल सिलक्यारा टनल से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था ने सिलक्यारा टनल में पड़े मलबे को हटाने के लिए स्विट्जरलैंड की कंपनी से तकनीकी मदद मांगी है जिसके लिए उन्हें करीब 20 करोड रुपए खर्च करने होंगे। इसके लिए बाकायदा अब डीपीआर तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि टनल से मलवा हटाने का काम अप्रैल की एक या दो तारीख से शुरू हो जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp