logo

अंजू परिहार व खष्टी डसीला पीएचडी उपाधि से हुई सम्मानित।

खबर शेयर करें -

नैनीताल कुमाऊं विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह में बागेश्वर की बेटियों ने भी परचम लहराया है। बागेश्वर की अंजू परिहार तथा कपकोट की खष्टी डसीला को पीएचडी मानक उपाधि से सम्मानित किया गया।

कपकोट तहसील के फरसाली निवासी खष्टी ने उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाला भोजपत्र संबंधी एंडो फाइट्स पर शोध कार्य किया। यह कार्य उन्होंने जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान एवं बायोटैक्नोलॉजी विभाग भीमताल में डा. अनीता पांडेय, डॉ. एसएस सामंत एवं प्रो. बीना पांडे के संयुक्त निर्देशन में किया। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने दादा ऑरनरी कैप्टन भगवान डसीला, परिजनों व गुरुजनों को दिया है। इसके अलावा एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा से डॉ. प्रज्ञा वर्मा के अधीन मोटासीमल बहुली निवासी अंजू परिहार ने पीएसडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अंग्रेजी विषय से शोध कार्य किया। डॉ. परिहार वर्तमान में राजकीय इंटर कालेज भटखोला में शिक्षिका हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय डॉ. प्रज्ञा वर्मा, अपने पति भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राजेंद्र परिहार, शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया। उनकी सफलता पर क्षेत्रवासियों ने खुशियां जताई।

Leave a Comment

Share on whatsapp