logo

ट्रांसफर से नाराज फार्मासिस्ट ने डॉक्टर पर किया हमला,खुद भी खाया जहर।

खबर शेयर करें -

स्थानांतरण से नाराज फार्मेसिस्ट ने डॉक्टर का सिर फोड़ा खुद भी खाया जहर।

कुवरपुर राजकीय पशु चिकित्सालय में तैनात पशु चिकित्साधिकारी पर उनके ही फार्मेसिस्ट ने हमला कर सिर में लकड़ी से वार कर दिया। जिससे पशु चिकित्साधिकारी लहूलुहान हो गई। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया।

कमलुवागांजा निवासी विनीता टोलिया ने बताया कि वह राजकीय पशु चिकित्सालय कुंवरपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी है। वही अस्पताल में भुवन चंद पंत नाम का शख्स फार्मेसिस्ट है। उन्होंने बताया की फार्मासिस्ट कुछ काम नहीं करता है। जिसको लेकर उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले विभागीय अधिकारी ने फार्मेसिस्ट को बुलाया और ट्रांसफर होने की जानकारी दी। इससे वह आक्रोशित हो गया कल सुबह ऑफिस पहुंचते ही उसने पशु चिकित्साधिकारी को लकड़ी से सिर पर हमला कर दिया। डॉक्टर ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। उनके पति मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर आए। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद फार्मासिस्ट ने भी जहर खा लिया। उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp