logo

यहाँ मासूम को बस ने कुचला हुई दर्दनाक मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम

खबर शेयर करें -

आज दोपहर नेशनल हाईवे 309 पर स्थित रामनगर के सुंदरखाल क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पर्वतीय क्षेत्र को जा रही एक यात्री बस के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मासूम किशोर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मासूम की मॉक पर ही मौत हो गई । घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया

ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के साथ ही बस मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि ग्राम सुंदर खाल निवासी गणेश सिंह का 7 वर्षीय पुत्र पीयूष ग्राम ढिकुली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है तथा आज दोपहर में स्कूल से बस में सवार होकर घर की ओर आ रहा था इसी बीच जैसे ही उक्त छात्र अपनी बस से उतर कर घर को जाने की तैयारी में था तभी पीछे से आ रही एक अन्य बस के चालक ने उसे अपनी चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना पर मौजूद परिजनों अन्य लोग घायल किशोर को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वही खबर भेजे जाने तक ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर जाम जारी रखा था

Leave a Comment

Share on whatsapp