अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक होटल में देर रात विस्फोट की तेज आवाज सुनाई दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर जांच करने पहुंच चुके है। पंजाब पुलिस ने बताया कि देर रात अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास एक होटल के पास जो तेज आवाज सुनी गई थी वह एक विस्फोट की आवाज थी। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे। आज तड़के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया की कहा कि लगभग 12 से 12:30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी। संभावना थी कि यह एक और विस्फोट हो सकता है। हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले है। लेकिन अंधेरा होने के कारण हम इसका पता लगा नही पाए थे। उन्होंने कहा कि विगत 5 दिनो में ये तीसरा धमाका था। 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है सभी पंजाब के रहने वाले है।
बता दे की 5 दिनों में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास तीन लो-इंटेसिटी के धमाके हुए थे, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बम बनाने वाले नौसिखिए थे और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। इस मामले में पंजाब पुलिस के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि देर रात्रि को एक और ब्लास्ट किया गया था। गुरु घर के पास ही सराय होटल और अलग-अलग जगह बदल कर आरोपी रह रहे थे।