logo

बागेश्वर के नवागत पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने कार्यभार किया ग्रहण।

खबर शेयर करें -

जनपद बागेश्वर के नवागत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा (IPS) ने किया कार्यभार ग्रहण। साथ ही पहले ही दिन पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश-

जनपद मे नवागत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा (IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को पुलिस कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चात कार्यभार ग्रहण कर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ गोष्ठी की गयी।

👉सर्वप्रथम जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र थाना/चौकियों और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

👉समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में घटित होने वाले अपराध विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी एस0ओ0जी को वर्तमान में समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत नशा तस्करों पर अधिक से अधिक प्रभावी व वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

👉 साइबर की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेने व त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 अपराधों की रोकथाम/ निवारण/पीड़ित को सहायता/शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

👉सर्वसम्बन्धित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp