logo

विद्यार्थियों के भविष्य के साथ विद्यालय को भी सवार रही हैं कविता।

खबर शेयर करें -

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लीली में कार्यरत अध्यापिका कविता तिवारी पाण्डे विद्यालय में अतुलनीय योगदान दे रही हैं।

आजकल विद्यालयों में गृह परीक्षा सम्पन्न हो कर परिणाम जारी हो रहे हैं। इन सभी से कुछ समय निकाल कर वह विद्यालय में सौन्दर्यीकरण कार्य में सहयोग दे रही हैं। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को दर्शाती एक सुन्दर वाँल पेन्टिंग बनाई है।वह स्वयं के कार्यों से इस नारे का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।


उनसे प्रेरित होकर कुछ बच्चे भी वाँल पेन्टिंग मे हाथ आजमा रहे हैं।
वह विद्यालय में सहायक अध्यापक अंग्रेजी के पद पर कार्यरत्त हैं पर वह छात्रहित में गृहविज्ञान और कला विषय का भी शिक्षण कर रही हैं।


बच्चों को समय समय पर प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें पुरस्कार भी प्रदान करती रहती हैं।ताकि वह और अधिक उत्साह के साथ पढ़ाई करें।
शीतकाल मे उन्होंने विद्यार्थियों को स्वेटर भी वितरित किए थे।


इस कार्य के लिए रंग आदि के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बसन्त गिरी गोस्वामी ने सहयोग उपलब्ध करवाया है । उनका कहना है कि विद्यालय हित मे कोई भी कार्य हो वह हर सहयोग करने हेतु सदैव तत्पर हैं।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp