logo

ब्रेकिंग : पुष्कर सिंह धामी के साथ चंदन राम दास सहित 8 मंत्री लेंगे शपथ।

खबर शेयर करें -

पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे है. देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. वहीं, इस बार धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने संकेत दिए हैं. जिससे कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. पार्टी नेताओं के अनुसार सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, चंदन राम दास, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य और प्रेमचंद अग्रवाल को शपथ ग्रहण के लिए फोन जा चुके हैं. वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि खजानदास को स्पीकर बना सकते हैं और बिशन सिंह चुफाल को राज्यसभा भेजा जा सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आने वाले समय में विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता हैं.

Leave a Comment

Share on whatsapp