हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा तथा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोगों से मुलाकात की और जन समस्याएं भी सुनी। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने चार धाम यात्रा पर बोलते हुए कहा कि कोविड के बाद 2 साल के अंतराल से यह यात्रा हुई है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा में आ रहे हैं । किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा पर पहुंचेंगे , लेकिन राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है ,लोगों की भीड़ को रोकने के लिए जगह जगह मेडिकल चेकअप कैम्प लगाए गए हैं , साथ ही लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही चार धाम यात्रा में जाने की अनुमति दी जा रही है ,जिन लोगों के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है उनको रोका जा रहा है और जो लोग मेडिकल चेकअप के दौरान किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित पाए जाते हैं उनका इलाज किया जा रहा है ।
वही चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की मौतों पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिन भी श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं , वह हार्ट अटैक से हुई है लोग श्रद्धा से इतने लबालब हैं कि लड़ झगड़ कर या अन्य रास्तों से यात्रा पर निकल जा रहे हैं जिससे आगे चलकर उनको दिक्कत है आ रही है , उन्होंने कहा कि कोई भी मौत अव्यवस्था की वजह से नहीं हुई है बल्कि स्वास्थ्य कारणों से हुई हैं ।










