logo

वीडियो वायरल होने के बाद मुनस्यारी का हेमराज बन गया ‘हीरो’ पूरे देश में हो रही है बात।

खबर शेयर करें -

राज्य में खेल के क्षेत्र में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। हर क्षेत्र में राज्य के बच्चे नाम रौशन कर रहे हैं। भले ही पर्वतीय जिलों में संसाधनों की कमी है और इस वजह से उनकी चुनौती अन्य मैदानी जिले के लोगों से ज्यादा कठिन होती है। उत्तराखंड ने देश को सालों से कई शानदार खिलाड़ी दिए हैं। कुछ ऐसे भी है जो देश को खेल के क्षेत्र में नया मुकाम देने को तैयार है पर हर किसी को मौका नही मिल पाता। वही मुनस्यारी के हेमराज जौहरी युवा फुटबॉल खिलाड़ी का नाम इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में राजनीतिक पंडाल की अनुमति नहीं देना आंदोलनकारियों का अपमान : भगवत सिंह डसीला

मुनस्यारी के रहने वाले हेमराज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह गोल कर रहे हैं। एक मुकाबले में वो कॉर्नर कीक ले रहे हैं और सीधा गोल दाग देते हैं। फुटबॉल की भाषा में इसे ‘बनाना कीक’ कहते हैं। फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक डेविड बेकहम बनाना कीक के लिए विख्यात थे। हेमराज की प्रतिभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सराहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हेमराज का वीडियो शेयर कर उनके भविष्य पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने चालकों को गिरफ्तार कर वाहन किये सीज

एक कॉर्नर कीक ने हेमराज को रातों रात स्टार बना दिया है। इन दिनों मुन्स्यारी में जौहार क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता की बात महानगरों में भी हो रही है। हेमराज का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा तो अब लोग हेमराज को ‘मुनस्यारी का हीरो’‘उत्तराखंड का रोनाल्डो’ व मुन्स्यारी का मेसी” कह रहे हैं। हेमराज ने एक किक से ऐसा कमाल कर दिया है कि उनके वीडियो को बड़े बड़े फुटबॉल क्लब द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में खड़िया खनन पर हाईकोर्ट सख्त, जिला खान अधिकारी सस्पेंड,खनन में लगी मशीनों को सीज करने के दिए आदेश

Leave a Comment

Share on whatsapp