मंदिर के पुजारी की हत्या के बाद सिर को चढ़ाया काली माता को
बिहार के बेतिया में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां हत्यारों ने मंदिर के पुजारी की हत्या के बाद उसका सिर काटकर काली माता के मंदिर में चढ़ा दिया. वहीं इस खौफनाक हत्याकांड के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दरअसल बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामजानकी मठिया बकुलहर में मंगलवार रात पुजारी रुदल प्रसाद बरनवाल की हत्या कर दी, हत्यारों ने उनका सिर भी कलम कर दिया. इसके बाद कटे हुए सिर को ले जाकर चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में काली माता के मंदिर में चढ़ा दिया. इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.