उधमसिह नगर के रुद्रपुर में मजदूर ने अपनी पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में 6 टीमों का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना की सूचना पर एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महिला की मौत की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पहुंची और शव को गोबर के गड्ढे से निकाला। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों को लगाया गया है। घटना की सूचना पर दोपहर बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मौका मुआयना कर जानकारी ली।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आजाद राजभर मूल रूप से बलिया उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले तीन साल से फुलसूंगा स्थित फार्म में रह कर खेत में मजदूरी करता था। कल देर रात लगभग साढ़े 12 बजे किसी बात को लेकर पत्नी रानी और उसके बीच विवाद हो गया।
जिसके बाद आरोपी ने पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया की आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। हालाकी आरोपी की धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी हुई है।