logo

होली पर्व मनाने के बाद प्रवासियों का लौटने का सिलसिला हुआ शुरू

खबर शेयर करें -

होली का त्योहार मनाने के ‌बाद आए प्रवासियों के वापस महानगरों की ओर लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र से वापस जाने वालों के चलते बस स्टेशन और टैक्सी स्टैंडों में चहल-पहल बढ़ गई है। यात्रियों की भीड़ बढ़ने से बस और टैक्सी संचालकों के चेहरों पर भी रौनक है।
 रविवार की सुबह से ही टैक्सी स्टैंड और बस अड्डे में यात्रियों की आवाजाही शुरु हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों से टैक्सी की मदद से जिला मुख्यालय तक पहुंचे लोगों ने आगे की यात्रा बस के माध्यम से की। जिसके चलते बागेश्वर से हल्द्वानी और अन्य बाहरी शहरों को जाने वाली बसों में अच्छी भीड़ दिखी। एक सप्ताह के बाद बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के बाद बस संचालक भी खुश दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

होली का त्योहार मनाने के लिए प्रवासी 13 मार्च से पहले घरों को लौट गए थे। ‌होली के दौरान बस और टैक्सियों में काफी कम या‌त्री रहे। शुक्रवार से यात्रियों की कमी के चलते सन्नाटे से हालात रहे। छलड़ी के दिन पूरी तरह से बाजार बंद रही और टैक्सी स्टेंडों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि रविवार से लोगों के घरों से गंतव्य को लौटने के चलते फिर से भीड़ दिखने लगी है। इधर, केएमओयू इंचार्ज धरणीधर जोशी ने बताया कि होली के बाद लोगों का लौटना शुरु हो गया है। बस चालक भी छुट्टी मनाकर लौट आए हैं। आने वाले तीन-चार दिनों तक बस स्टेशन में अच्छी रौनक रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला

Leave a Comment

Share on whatsapp