logo

लंबे इंतजार के बाद आज से शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा,बागेश्वर में 282 में से 246 अभ्यर्थी हुए पास

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में 6 साल बाद पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। उत्तराखंड पुलिस सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती चल रही है। इन पदों के लिए प्रदेश से दो लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें 1 लाख 69 हजार पुरुष व 91 हजार 36 महिलाएं है। 6 साल बाद शुरू हुई पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी जोश दिख रहा है। युवक व युवतियां काफी उत्साहित दिख रहे है। जिले मे प्रतिदिन 400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

बागेश्वर एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बागेश्वर में 3 जून तक भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। बच्चो के अन्य परीक्षा सम्बंधित अनुरोध पर कुछ समय आगे भी बढ़ाया जाएगा। उसकी जानकारी भी दे दी जाएगी। जिले में हर दिन चार सौ अभ्यर्थी भाग लेंगे। बागेश्वर में 7913 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान नाप जोख व डॉक्युमेंट चेकिंग के बाद बाल थ्रो,लंबी कूद, चिनिग उप आदि की परीक्षा ली जा रही है। बच्चे काफी मेहनत करके आए है और भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। वही पुलिस लाइन में भी पहले दिन 400 में से 282 युवा भर्ती परीक्षा मे पहुचे व 118 अनुपस्थिति रहे। 246 अभ्यर्थी पास हुए था 36 अभ्यर्थी फेल हुए। वही युवाओ ने बताया कि काफी समय बाद भर्ती परीक्षा हो रही है काफी खुश है लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार आज भर्ती परीक्षा शुरू हो गयी है। हमने काफी तैयारी की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp