logo

अपर सचिव सोनकर ने जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर दिया जोर

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : नियोजन,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर ने बागेश्वर दौरे के दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखंड बागेश्वर के ग्राम पंचायत ओखलीसिरौद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जानना था।

जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र में अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान ग्रामीणों को योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं को रखने का अवसर मिला। अपर सचिव सोनकर ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत,20 से अधिक घायल,उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर सचिव सोनकर ने कहा कि इस प्रकार के जन संवाद कार्यक्रम नीति निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे मिलकर उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझना सरकार के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योजनाओं का लाभ धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके।

अपर सचिव सोनकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए और विभिन्न प्रचार माध्यमों से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों से लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका समाधान करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर पुलिस ने मकान मालिक का काटा चालान

इस अवसर पर अपर सचिव सोनकर ने आम जनता से भी अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और क्षेत्र के विकास कार्यों में विभागों का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के बीच आपसी सहयोग से ही विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।

जन संवाद कार्यक्रम से पूर्व, अपर सचिव सोनकर ने भनारतोली मनियाछीना गांव का भी दौरा किया। वहां उन्होंने प्रगतिशील किसान अर्जुन मेहता और पंकज मेहता के कीवी बागवान, पॉलीहाउस और मुर्गीपालन इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से उनकी कृषि गतिविधियों और अनुभवों के बारे में विस्तृत बातचीत की और विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं। अपर सचिव सोनकर ने किसानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन्हें तकनीकी जानकारी के साथ-साथ हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को बड़े पैमाने पर कृषि कार्य करने और अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के अस्पतालों को मिले 43 विशेषज्ञ डॉक्टर

इस दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, चंदन रावत, कमल राणा, महेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पांडे, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती समेत विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp