अपर शिक्षा निदेशक ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिलना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उप शिक्षाधिकारी को विद्यालय में तैनात तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
अपर शिक्षा निदेशक नौटियाल ने शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों और कार्यालयों का निरीक्षण किया। कोविड महामारी के चलते शनिवार को विद्यालयों में बच्चों का अवकाश रहता है, लेकिन शिक्षकों को विद्यालय में बने रहकर सेनिटाइजेशन कराने के निर्देश हैं। निरीक्षण के दौरान अपर शिक्षा निदेशक राउप्रावि औखलीसिरौद गए तो वहां विद्यालय बंद मिला। कोई शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं था। जिस पर अपर शिक्षा निदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई और विद्यालय में तैनात शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। राइंका काफलीगैर के निरीक्षण के दौरान भी अभिलेख अपूर्ण पाए गए।
अपर शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को अभिलेखों को जल्द पूर्ण कर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को पाठ्यक्रम समय पर पूरा करने को भी कहा। अपर शिक्षा निदेशक ने राप्रावि ओखलीसिरौद का भ्रमण कर वहां चल रहे विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी बेसिक, माध्यमिक और मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र भी गए। डायट में चल रहे विज्ञान कार्यक्रम की सराहना की। डायट के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्यों पर भी संतोष जताया।