शासन ने प्रशासनिक फेरबदल कर राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
पूर्व मुख्य सचिव और राजस्व परिषद के अध्यक्ष रहे ओम प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष के पद पर राधा रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसको लेकर आज सचिव शैलेश बगोली की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के पास इस समय कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। एसीएस मुख्यमंत्री होने के साथ ही राधा रतूड़ी सचिवालय प्रशासन, गृह एवं कारागार और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वही ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर भी अब राधा रतूड़ी को अधिक जिम्मेदारी दे दी गई है।