logo

बनतोली में आदर्श रामलीला जिला पंचायत सदस्य भावना दोसाद ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

गरुड: आदर्श रामलीला कमेटी बनतोली में रामलीला का शुभारंभ जिलापंचायत सदस्य अणा भावना दोसाद द्वारा किया गया।

रामलीला के शुभारंभ के शुभ अवसर पर सुनील दोसाद भाजपा गरुड मंडल महामंत्री, अध्यक्ष रामलीला मोहन सिंह राणा, वरिष्ठ नागरिक मोहन सिंह बोरा, चन्दन बोरा, राजेंद्र बोरा,कैलाश बरोलिया, मदन कांडपाल, संजय कांडपाल, कृष्णा पांडेय, रमेश बरोलिया,चंद्रशेखर माशाब, चंद्रशेखर कांडपाल, सुंदर बरोलिया, सम्भू दत्त कांडपाल, हरीश बरोलिया, हरीश चंद्र कांडपाल, महेंद्र गोस्वामी, नवीन बरोलिया, मदन कुटोलिया, राजेंद्र नेगी, राजू कांडपाल, योगेश गोस्वामी, भगवत बोरा, गुड्डू कांडपाल,किशन सिंह राणा आदि लोग मौजूद रहे।

बता दे की जिलापंचायत सदस्य भावना दोसाद द्वारा जिलापंचायत निधि से नव निर्मित मंच का भी उद्घाटन किया गया।

Ad
Share on whatsapp