अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मसूरी,धनौल्टी और उसके आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उत्तराखंड की शांत वादियों में फिल्म की शूटिंग के लिए आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी चंबा पहुंचे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चंबा पुलिस लाइन में फिल्म के कुछ सीन शूट किये।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म के शूट के लिए चंबा पुलिस लाइन में एक विशालकाय रावण का पुतला बनाया गया था। इसी पुतले के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शूटिंग चल रही थी। शूट के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लोगों से मिले। इस दौरान लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। मीडिया ने भी उनसे बात करने की कोशिश की, मगर उन्होंने किसी से भी बात करने से इंकार कर दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों से रिक्वेस्ट की कि वह फिल्म शूटिंग के दौरान की फोटो ना खींचे। उन्होंने फिल्म के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कुछ समय बाद आप खुद सिनेमाघरों के पर्दों पर फिल्म देख पाओगे।