logo

अवैध रूप से बिजली जलाने वालो पर एक्शन, सालभर में 35 पर मुकदमा 13 लाख का जुर्माना।

खबर शेयर करें -

विद्युत विभाग रामनगर के द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अभियान के तहत विभाग ने एक साल में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए लोगों से जुर्माना वसूला है. विभाग लगातार बिजली चोरी करने वालों की मॉनिटरिंग कर रहा है. जनपद में बिजली चोरों और बकायेदारों के खिलाफ विभाग का अभियान जारी है.जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड रामनगर के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. विद्युत वितरण खंड रामनगर द्वारा करीब एक साल में बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पिछले करीब एक साल में 35 लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इनसे 13,59,474 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.बता दें कि बिजली की चोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी समय-समय पर छापेमारी कर रहे हैं. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. करीब एक साल में 231 लोगों की जांच करते हुए 35 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए हैं. वहीं अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने कहा कि विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।

Leave a Comment

Share on whatsapp