कालाढूंगी के सुप्रसिद्ध कॉर्बेट फॉल में हुआ हादसा ।
रूद्रपुर द्रौण मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं का 32 सदस्यों का ग्रुप कॉर्बेट फॉल शैक्षिक भ्रमण पर आया था घूमने।
वहीं कॉर्बेट फॉल पर नहाते समय दो छात्रों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत।
वहीं डूबे हुए दो छात्रों मे से एक छात्र रिन्कू मँडल उम्र 23 वर्ष के शरीर में पानी भरने से पानी मे तैरता हुआ निकला बाहर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले जाने के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
वहीं दूसरा छात्र अभीजीत अधिकारी उम्र 19 वर्ष कॉर्बेट फॉल के पानी के गहरे भँवर मे है फँसा।
वहीं कालाढूंगी पुलिस द्वारा नैनीताल से बुलाई गई SDRF की टीम।