logo

कैंपस में परीक्षाओ के दौरान लाउड स्पीकर चलने पर अभाविप ने जताई नाराजगी,समस्या के समाधान की करी मांग

खबर शेयर करें -

बीडी पांडेय कैंपस में इन दिनों परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। इस दौरान कैंपस के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। मैच का आंखों देखा हाल लोगों तक पहुंचाने के लिए दो-दो लाउडस्पीकर लगे हैं। इससे परीक्षा में व्यावधान हो रहा है। इस समस्या को लेकर अभाविप कार्यकर्ता कैंपस निदेशक से मिले। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

परिषद से जुड़े छात्र कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद कैंपस निदेशक डॉ. दीपा कुमारी से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। छात्रों का कहना है कि स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं हो रही हैं। परीक्षाओं के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट में ध्वनि विस्तारक यंत्रो से परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही है। इस तरह के यंत्रों को बंद करने की मांग की। छात्रों ने वाचनालय को छात्र छात्राओं के लिए उपयोग में लाने की मांग की। बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर के प्रवेश शुरू कर पुस्तकें दिलाने की मांग की। मांगों की अनदेखी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री सौरभ जोशी, हरेंद्र दानू, खजान टंगड़िया, नितिन गुरुरानी, लोकेंद्र सिंह धपोल, रोहित, पंकज कुमार, अक्षय,अनमोल ,गौरव, पवन मेहता, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp