logo

अभिमन्यु ने अभिमन्यु स्टेडियम में खेली बेहतरीन पारी,पिता के बनाए स्टेडियम में दिखाया जलवा, बनाए नाबाद 141 रन।

खबर शेयर करें -

रणजी ट्रॉफी में अपने गृहराज्य की टीम उत्तराखंड के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला आज जमकर बरसा। मैच के पहले दिन अभिमन्यु ईश्वरन ने 141 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली।

पश्चिम बंगाल के तीनो विकेट उत्तराखंड के एक ही गेंदबाज मयंक मिश्रा के हिस्से में आए। मिश्रा ने 27.3 ओवरों में 74 रन देकर तीन विकेट लिए। उत्तराखंड के बाकी गेंदबाज मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए।

बता दें कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरे हैं। बड़ी बात ये है कि जिस मैदान पर ये मुकाबला हो रहा है, वो उनके ही नाम पर है। मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में हो रहा है, जिसे उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था।

अभिमन्यु के पिता परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से काफी पैसा खर्च किया। अब उनका बेटा अपने ही मैदान पर रणजी ट्रॉफी खेलता नजर आ रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन ने इस लम्हे को बेहद ही खास बताया। अभिमन्यु ईश्वरन मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून जिले के ही रहने वाला हैं। क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के पिता परमेश्वरन ईश्वरन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ खेले। यह पहली बार है कि बंगाल की टीम इस मैदान पर रणजी खेल रही है। बेटे का बंगाल के लिए उसी की जमीन पर खेलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।

रणजी ट्रॉफी में 38 टीमें आपस में भिड़ रही है। इस बार उत्तराखंड की टीम की बेहतर परफॉर्मेंस में दिख रही है। उत्तराखंड ने अपने पहले ही मैच में नागालैंड को शिरकत दी थी। वहीं दूसरे मैच में हिमाचल को भारी अंतर से हराया था। अब उत्तराखंड का मुकाबला पश्चिम बंगाल की टीम से चल रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp