logo

आप पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार का बागेश्वर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

खबर शेयर करें -

स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अपने स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बसंत कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बागेश्वर की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया उसके लिए वह उनका दिल से आभारी हैं। जनता के विश्वास में वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी बेहतर काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी की के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फैल है। उन्होंने कहा कि वह कुमाऊँ में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जनता के मुद्दों पर जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे। अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ा जाएगा। आम आदमी पार्टी धर्म और जाती की राजनीति नही करती। बीजेपी और कांग्रेस हमेसा से जनता को लड़ाने का काम करती। चुनाव के बाद लगातार महंगाई बढ़ते जा रही है। बिजली के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी हो गयी है। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को जनता के बीच से उठाएगी। और महंगाई के लिए सड़कों तक आंदोलन करेगी। इस मौके पर गुमान सिंह मेहता,पूरन सिंह मेहता, उमाशंकर, आनंद सिंह,दीपा काण्डपाल,विजय टम्टा, अर्चना आगरी, पुष्पा देवी,निशा देवी,लीला कनवाल, महेश नगरकोटी,शंकर लाल जी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp