बागेश्वर नगर क्षेत्र में इन दिनों यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सरयू पुल हनुमान मंदिर के पास कैमरा लगाने का कार्य चल रहा था। जसपुर निवासी युवक अंकित पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। इसी दौरान पोल से जुड़ा एक तार लापरवाहीपूर्वक बीच सड़क में झूल रहा था। संयोगवश, उसी समय एक स्कूटी सवार वहां से गुजर रहा था और तार स्कूटी के स्टैंड में उलझ गया, जिससे अंकित संतुलन खो बैठा और पोल से नीचे गिर पड़ा।
गिरने से अंकित के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर ड्यूटी पर तैनात दो महिला होमगार्ड जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की गर्दन और सिर में गहरी चोटें हैं, और उसे निगरानी में रखा गया है।
इस घटना ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा मानकों के अभाव और विद्युत पोलों से लटकते तारों की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर के कई इलाकों में बिजली के पोलों से तार लटकते रहते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की जान जोखिम में रहती है।
जनता ने मांग की है कि नगर क्षेत्र में इस प्रकार से बिना सुरक्षा उपायों के कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए कि पोलों से लटकते तारों को सुरक्षित रूप से व्यवस्थित करें, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। नगर वासियों का कहना है कि यह घटना एक चेतावनी है, और समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में इससे भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
