हल्द्वानी में दुखद खबर समाने आयी है। यहां एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार देर शाम तेज बारिश के बीच डौली पंत अपने गौशाला में पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था कर रही थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में वह आ गयी और बेहोश हो गयी। जिसके बाद आनन फानन में डौली को आस- पास के लोग हल्द्वानी ले गये जहां उपचार के दौरान डौली ने देर रात दम तोड़ दिया। मृतका की 12 वर्षीय पुत्री सीमा और 10 वर्षीय पुत्र रोहित का रो- रो कर बुरा हाल है। तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर आकाशीय बिजली गिरने की जांच करेंगे।