logo

एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर दो दिवसीय सरदार बल्लभ भाई पटेल की चित्र प्रर्दशनी का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में दो दिवसीय सरदार बल्लभ भाई पटेल चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को जानने और समझने के लिए यह चित्र प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी।

केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ राष्ट्रीय एकता दिवस, एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर चित्र प्रदर्शनी और अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी ने कर्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान गोष्ठी, चित्रकला, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई। इसके अलावा राष्ट्रीय एकता पर गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर तक रहेगी। जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के स्टाल लगाए गए हैं। इसी दौरान नगर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रेम सिंह हरड़िया,अनुराधा कांडपाल, गीता जोशी, चंपा पांडे समेत तमाम शिक्षक आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp