logo

घर के आगे से बाइक चुराते सीसीटीवी में कैद हुआ चोर : देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

नगरपालिका क्षेत्र के ठाकुरद्वारा वार्ड में अराजक तत्वों का आतंक बढ़ गया है। अराजक तत्वों ने रात के समय एक घर के सामने रखी बाइक चोरी कर ली। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वााहन स्वामी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नगर क्षेत्र में इन दिनों अराजक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ठाकुरद्वारा वार्ड में लंबे समय से रात के समय दोपहिया वाहनों से तेल चोरी हो रही थी। शुक्रवार की रात एक युवक ने कल्याण सिंह कर्म्याल के घर के आगे खड़ी उनकी बाइक चुरा ली। सुबह घर के बाहर बाइक नहीं ‌दिखने पर परिवार वालों ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो फुटेज में एक युवक पहले बाइक से छेड़खानी करता दिखा और बाद में वह बाइक को उड़ा ले गया। कैमरे की फुटेज में दिख रहा युवक कुछ दूरी तक बाइक को हाथ से पकड़कर ले जाता है। आगे ढलान होने पर वह बाइक में बैठकर उसे ले जा रहा है। इधर, कोतवाल जीएस ढकरियाल ने बताया ‌कि बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जल्द ही बाइक चोरी करने वाले का पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp