logo

हलद्वानी में झगड़े की सूचना पर पहुची पुलिस के साथ हुई मारपीट,एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ी।

खबर शेयर करें -

गौलापार बागजाला में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर पथराव कर दीया साथ ही पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर दी है। रात मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमलावर पक्ष ने पथराव कर दिया। एक सिपाही की वर्दी फाड़ दी और दूसरे सिपाही का मोबाइल छीनकर पटक दिया। इस मामले में काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बागजाला गौलापार निवासी हरिशंकर की पत्नी रात पुलिस को फोन किया। बताया की उसका परिवार खाना खाने जा रहा था, इस बीच गांव के रहने वाले ठेकेदार रमेश राम और उसका परिवार घर में घुस आया। उसने पुलिस को बताया कि हमलावर उसके पति को पीट रहे हैं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूचना पर थाने के चीता दस्ते में तैनात सिपाही रामायण प्रजापति और सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हमलावर पथराव करने लगे। सिपाही रामायण ने मोबाइल से रिकार्डिंग शुरू की तो महिला और उसकी बेटी ने सिपाही का मोबाइल छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया। हमलावरों ने सुरेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी। पथराव के दौरान दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपी रमेश खुद के सिर पर पत्थर मारकर पुलिस को फंसाने की धमकी देने लगा। किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने हरिशंकर के परिवार से को बचाया।

Leave a Comment

Share on whatsapp