logo

मतदान करने आए एक व्यक्ति ने यहां ईवीएम मशीन जमीन में पटकी, पुलिस ने लिया हिरासत में

खबर शेयर करें -

ईवीएम मशीन को तोड़ने का किया प्रयास, पोलिंग बूथ में अफरा तफरी का बना माहौल

हरिद्वार में मतदान के दौरान बड़ी घटना हो गई। वोट देने आए एक शख्स ने वोटिंग मशीन ही उठाकर जमीन पर पटक दी और उसे तोड़ने लगा। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। पुलिस पूछताछ की तो वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगा. इसके बाद आरोपी को पास ही स्थित पुलिस चौकी ले जाया गया है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा था। बताया गया कि ईवीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने वाला बुजुर्ग है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp