logo

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान ने बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन,दी गई विभिन्न कानूनी की जानकारीयां

खबर शेयर करें -


बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को कानून के साथ विभागीय जानकारी दी गई। इसके अलाव समाज कल्याण विभाग ने पेंशन योजना के अलावा लोगों को दी जाने वाली अन्य योजनाओं की जानकारी दी। 
अधिवक्ता त्रिलोक चंद्र जोशी ने विधिक प्राधिकरण के महत्व व उसके कार्य से लोगों को रूबरू कराया। हेम चंद्र तिवारी ने समाज कल्याण विभाग, हरीश पोखरियाल ने स्वास्थ्य विभाग, देवेंद्र भोज ने श्रम विभाग, गीतांजलि बंगारी ने कृषि, कमलेश्वरी मेहता ने शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया। शिविर में येंद्र सिंह, सीनियर सिविल जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को नशे (शराब, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, चरस, ड्रग्स, स्मैक, हीरोइन, कोकीन आदि) के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। साइबर क्राइम, साईबर फ्रॉड, सोशियल मीडिया स्कैम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम एवं नागरिकों के मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों आदि विषय पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन ने दो लोगो को बीज वितरित किए, बाल विकास विभाग द्वारा 36 लोंगो को विभागीय जानकारी दी, एक को महालक्ष्मी किट दिया। उद्योग विभाग द्वारा आठ, श्रम विभाग ने 16 लोगो के नवीनीकरण पंजीकरण फॉर्म भरे, पशु पालन विभाग द्वारा 23 लोगों को दवाई वितरित की गई, चिकित्सा विभाग द्वारा 67 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया वितरित की गई, उद्यान विभाग द्वारा 10 लोगो को बीज वितरित किए, कृषि विभाग द्वारा पांच लोगो को कृषि यंत्र बांटे। जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा चार लोगो के समस्या का निराकरण किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, दिबयांग पेंशन का फार्म भरा।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp