logo

भद्रतुंगा तीर्थ में लघुकुंभ और 108 कुण्डीय महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक ।

खबर शेयर करें -

आज नरेंद्रापैलेस में एक आवश्यक बैठक भद्रतुंगा में लघुकुंभ आयोजित करने हेतु बैठक की गई। बैठक अध्यक्षता दलीप सिंह खेतवाल व संचालन नरेन्द्र खेतवाल ने किया इस अवसर पर नगर के सम्भ्रान्त जनों व युवा लोगों के द्वारा 108 कुण्डीय महा यज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तनमनधन से सहयोग करने का संकल्प लिया तथा बागेश्वर से सरयू के उदगम स्थल सरमूल, सहस्रधारा के मध्य पड़ने वाले समस्त तीर्थों को पुनर्जीवित करने और इसे बागनाथ सरमूल कोरिडोर का रूप देकर धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने पर जोर दिया, जिससे यहां पर रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी होगा और इस क्षेत्र की राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक तीर्थ के रूप में पहचान भी स्थापित होगी, साथ ही इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु राजनीतिक विचार धाराओं से उठकर आम जन का कार्यक्रम बनाने पर बल दिया और सभी ने इस पर अपनी सहमति दी, साथ ही इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले स्वामी श्री अभिराम दास जी महाराज का भी मानना है कि यह आयोजन बागेश्वर के जनजन का अपना हो और उनकी इसमें सहभागिता हो, इसके साथ साथ महिला शक्ति को आगे रखते हुए पूरा सहयोग लेने पर चर्चा हुयी, साथ ही दयाल कुम्लटा व भगवत सिंह कोरंगा द्वारा सरमूल तीर्थ को पुनर्जीवित करने हेतु उनके अथक प्रयास की सराहना की गयी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, प्रकाश साह, हरीश सोनी,दलीप सिंह खेतवाल,सुरेश खेतवाल,बाला दत्त तिवारी, इंद्र सिंह परिहार,कंचन साह, कवि जोशी,सुरेश पांडेय,मयंक खेतवाल,गिरीश खेतवाल,दीपक घसयाल,विजय परिहार, तरुण कन्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp