logo

13वॉ राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। तय किया गया कि पांच कुमाउंनी साहित्यकारों को इस पर सम्मानित किया जाएगा। मोहन कबड़वाल को साहित्य पुरसकार दिया जाएगा। इसके अलावा देविका लघु वाटिका में कुमाउंनी पुस्तकालय स्थापित होगा।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 13वां राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन 25 दिसंबर से 27 तक बागेश्वर में आयोजित हो रहा है। अब तक की गई तैयारी को लेकर समीक्षा की गई।

अगली बैठक में समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें भोजन, स्टेशनरी, यातायात आदि समितियों का गठन होगा। बाहरी क्षेत्र से आने वाले आगंतुकों की रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था करने, देविका लघु वाटिका में कुमाउंनी पुस्तकालय की स्थापना, इस वर्ष का बहादुर बोरा श्रीबंधु कथा साहित्य पुरस्कार मोहन चंद्र कबडवाल को देने, कुमाऊं के पांच साहित्यकारों को सम्मानित करने, विभिन्न सामाजिक संगठनों को सम्मेलन में बुलाने के अलावा अनेक प्रतियोगिताओं में सम्मलित साहित्यकारों को भी सम्मानित करने पर चर्चा हुई और सहमति बनीं। इस मौके पर किशन सिंह मलड़ा, डॉ. हेम दुबे, गोपाल बोरा, डॉ. गोपाल जोशी, आलोक पांडे, केशवानंद जोशी, राजेंद्र परिहार, रमेश प्रकाश पर्वतीय, जगइदीश दफौटी, डॉ. केएस रावत, भाष्कर नेगी, गौरव दास व मनोज ओली आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp